शनिश्चरी अमावस्या पर एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे उज्जैन, शिप्रा में त्रिवेणी संगम पर लगाई डुबकी

शनिश्चरी अमावस्या पर शिप्रा में डुबकी लगाने प्रदेशभर से लाखों लोग उज्जैन पहुंचे हैं। शुक्रवार से ही यहां भक्तों का आना शुरू हो गया था। शुक्रवार रात 12 बजे से डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हुआ जो शनिवार रात 12 बजे तक चलेगा। श्रद्धालुओं ने इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी संगम पर स्नान कर कपड़े और जूते-चप्पल नदी में छोड़े।
ज्योतिषियों के अनुसार अमावस्या शुक्रवार शाम 7 बजे बाद शुरू हो गई थी। शनिवार को उदयकाल में अमावस्या होने से शनिश्चरी अमावस्या का स्नान पर्व माना गया। त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं ने स्नान-दान कर नवग्रह मंदिर में दर्शन किए। शनिश्चरी अमावस्या पर यहां स्नान कर पहने हुए कपड़े और जूते-चप्पल छोड़ने की परंपरा है। ऐसी मान्यता है कि यहां पर जूते-चप्पल और कपड़े छोड़ने से रोग और दुखों का नाश होता है।
vivek754 Posts
0 Comments